CBI's revision petition against Bhupesh Baghel in obscene CD case, hearing on April 4
रायपुर। अश्लील सीडी कांड में बरी किए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई की रिवीजन याचिका पर सीबीआई की विशेष कोर्ट में 4 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी पक्षों को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए समन जारी करने की तैयारी की जा रही है।
सीबीआई ने 11 मार्च को रायपुर जिला न्यायाधीश की अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए रिवीजन याचिका दाखिल की थी, जिसमें भूपेश बघेल को सीडी कांड में आरोपित बनाने का अनुरोध किया गया है। इस याचिका में सीबीआई ने नए दस्तावेजी साक्ष्य और गवाहों के आधार पर केस में नई जानकारी मिलने का दावा किया है, जिसके चलते इस मामले में फिर से सुनवाई की आवश्यकता जताई गई है।
भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ी
सीबीआई की रिवीजन याचिका से भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं, और अब सभी की नजरें 4 अप्रैल को होने वाली कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हुई हैं। यदि सीबीआई की विशेष कोर्ट रिवीजन याचिका को स्वीकार करती है, तो भूपेश बघेल को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया जाएगा, और इसके बाद मामले की नए सिरे से सुनवाई शुरू होगी।
सीबीआई ने इस मामले में विशेष न्यायाधीश लीलाधर सांय यादव की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका भेजी है। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई अब अहम मोड़ पर है, जो राजनीतिक और कानूनी दृष्टि से चर्चा का विषय बना हुआ है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media