Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CEO of AI company soochna seth kills 4 year old son in Bengaluru carrying body in bag to Karnataka
गोवा। गोवा से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेंगलुरु स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ ने अपने चार साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद बेंगलुरु की 39 वर्षीय कारोबारी महिला और एआई स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस कलयुगी मां को तब गिरफ्तार किया जब वह अपने बेटे के शव को बैग में भरकर कार में कर्नाटक भाग रही थीं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने सोमवार सुबह गोवा के होटल में चेकआउट किया था, जिसके बाद सफाई के दौरान हाउसकीपिंग स्टाफ को वहां खून का धब्बा मिला। शक होने पर उसने तुरंत ही गोवा पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि तब तक वह कर्नाटक पहुंच चुकी थी, ऐसे में गोवा पुलिस ने कर्नाटक पुलिस को अलर्ट किया, जिसके बाद उसे चित्रदुर्ग जिले के ऐमंगला पुलिस स्टेशन ने हिरासत में ले लिया।
ऐसे हुआ खुलासा
यह अपराध तब सामने आया जब एक होटल कर्मचारी महिला के होटल से बाहर निकलने के बाद कमरे की सफाई कर रहा था। इस दौरान उसने चादरों पर खून के धब्बे देखे। इसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। सीईओ ने अपने बेटे के साथ 6 जनवरी को उत्तरी गोवा के सिंक्वेरिम में होटल में चेक इन किया था।
क्यों किया 4 साल के बेटे का कत्ल
पुलिस के अनुसार शुरूआती पूछताछ में सामने आया है की सूचना सेठ ने वर्ष 2010 में शादी की और 2019 में इस बच्चे का जन्म हुआ था। हालांकि, आगे चलकर पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ गई और वर्ष 2020 में दोनों का तलाक हो गया। कोर्ट ने उनके पति को हर रविवार अपने बच्चे से मिलने की इजाजत दी थी। ऐसे में उसे डर हो गया था की उसके बेटे को उससे अलग कर दिया जाएगा।