

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Accident: Horrific road accident in Korba: High speed Baleno collides with divider, one dead, four seriously injured
कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-31 पर सुतर्रा के पास तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
खैरागढ़ से अंबिकापुर जा रहे थे सभी सवार
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त कार सवार पांचों लोग खैरागढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। मृतक की पहचान विजय वर्मा (29 वर्ष) पिता केदार वर्मा, निवासी भवनी, जिला खैरागढ़ के रूप में हुई है। बताया गया कि विजय की शादी को केवल एक साल ही हुआ था और अपनी पहली शादी की सालगिरह से ठीक पहले ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
चार घायल
हादसे में घायल लोगों की पहचान इस प्रकार है,
तिलेश्वर वर्मा (32 वर्ष), निवासी भवनी (खैरागढ़)
मकुंदी वर्मा (49 वर्ष), निवासी जामुल (भिलाई)
अशोक वर्मा (35 वर्ष), निवासी जामुल (भिलाई)
संजय वर्मा (35 वर्ष), निवासी बोईरडीह
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, तिलेश्वर वर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
डिवाइडर बना हादसों का कारण
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां डिवाइडर के कारण सड़क बंद है और इसी वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस ने एनएच और नाका प्रबंधन को इस संबंध में डिवाइडर हटाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित विभाग को डिवाइडर सुधारने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।