Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Accident: A huge fire broke out in this foam factory in the capital, a worker was burnt alive, see picture
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में स्थित फोम फैक्टी में बीते देर शाम बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें त्रिलोचन ध्रुव (18 साल) नाम का एक मजदूर जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि, जिस समय आग लगी, फैक्ट्री में 17 मजदूर काम कर रहे थे। आग लगते ही बाकी मजदूर तो बाहर भाग गए, लेकिन त्रिलोचन उसकी चपेट में आ गया। वो बचने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन आग इतनी तेज थी कि, उसकी जान नहीं बच पाई।
यह घटना कुटेसर गांव की है, जहाँ एक 6 एकड़ में फैली फोम फैक्ट्री है, जिसमें गद्दे बनाए जाते थे। शुरुआती जांच से पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। चूंकि फैक्ट्री में फोम और केमिकल जैसे बेहद ज्वलनशील (तेजी से आग पकड़ने वाले) सामान थे, आग कुछ ही मिनटों में भड़क गई और देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। त्रिलोचन ध्रुव धमतरी के मगरलोड का रहने वाला था। आग से उसका शरीर पूरी तरह जलकर राख हो गया। उसके साथ काम करने वाले लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रायपुर से दो दमकल की गाड़ियाँ बुलाई गईं और एक निजी फैक्ट्री से भी मदद ली गई। करीब 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने त्रिलोचन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। फिलहाल, पुलिस फैक्ट्री मालिक मुकेश अग्रवाल से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है। फैक्ट्री में ज्यादातर बाहर के कर्मचारी काम करते थे, जबकि चार स्थानीय थे।