Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Breaking: Major attack by security forces in Naxalgarh; DRG-STF double blast in Narayanpur, two female Maoists killed
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जिला रिजर्व गार्ड (DRG) नारायणपुर, कोंडागांव और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अबूझमाड़ के घने जंगलों में एक बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया है। बीते रात से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है, जिसमें अब तक दो महिला माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि, नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर इलाके में मौजूद हैं, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया। मुठभेड़ स्थल से एक 315 बोर राइफल और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। यह पूरा मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को कोहकमेटा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर से DRG और कोंडागांव से STF के जवानों को नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। बुधवार रात को जब जवान नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।
वहीं, आज गुरुवार सुबह जवानों ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया, तो दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए। आज सुबह भी इलाके में गोलीबारी हुई है, जिससे पता चलता है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। फिलहाल, सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। इस ऑपरेशन से क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।