Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
ACB EOW team again reached the house of Assistant Commissioner in Bijapur
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज एक बार फिर ACB-EOW की कार्रवाई देखने को मिली है। भ्रष्टाचार के मामले में घिरे सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर पर आज सुबह से एसीबी की टीम जांच कर रही है।
बता दें कि, बीते रविवार को भी ACB और EOW की टीम ने सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर दबिश दी थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण मकान को सील कर दिया गया था। जिसके बाद आज फिर से टीम ने उनके घर पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी है। रविवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी।
इस दौरान सहायक आयुक्त के जगदलपुर के धरमपुरा स्थित मकान के साथ-साथ उनके दो रिश्तेदारों के बैलाबाजार और धरमपुरा स्थित अन्य मकानों पर भी दबिश दी गई थी। इसके अलावा ACB और EOW की टीम ने सुकमा के डीएफओ (वन मंडल अधिकारी) समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापा मारा था। इस कार्रवाई के लिए रायपुर से विशेष टीम बस्तर संभाग पहुंची थी।