

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Crime: Celebrating birthday in a blue light vehicle proved costly for DSP's wife, driver got punished!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक डीएसपी की पत्नी को नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी के बोनट पर बर्थडे मनाना काफी महंगा पड़ गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है और गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला सरगुजा जिले का है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से रामानुजगंज बटालियन में तैनात डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था। इस वीडियो में डीएसपी की पत्नी नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक रखकर जन्मदिन मनाती दिख रही थीं।
यह घटना अंबिकापुर के पास स्थित सरगवा पैलेस रिसॉर्ट की बताई जा रही है। वीडियो में साफ दिख रहा था कि, डीएसपी की पत्नी अन्य महिलाओं के साथ सरकारी गाड़ी से वहां पहुंची थीं और खुलेआम गाड़ी का 'ग्लैमरस' तरीके से इस्तेमाल करते हुए बर्थडे पार्टी मनाई। नीली बत्ती वाली गाड़ी, बोनट पर रखा केक और फोटोशूट का तरीका देखकर ऐसा लग रहा था मानो कोई फैशन शो या रील की शूटिंग हो रही हो।
जैसे ही यह वीडियो गांधीनगर पुलिस के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल कार्रवाई की। सरकारी वाहन के दुरुपयोग के मामले में अब ड्राइवर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। यह घटना दर्शाती है कि सरकारी वाहनों का निजी इस्तेमाल और उसका प्रदर्शन करना कितना भारी पड़ सकता है।