Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Crime Major action by ACB in Raigarh district
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एसीबी एक्शन मोड़ में हैं। आज ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश को दो जिलों से रिश्वतखोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
पहला मामला रायगढ़ जिले का हैं। जहां एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के रेंजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले धरमजयगढ वनमंड़ल से तबादला रायगढ़ वनमंड़ल के खरसिया रेंज में हुआ था। वहीं सूत्रों के अनुसार, आरोपी अधिकारी वन भूमि को अबादी घोषित करने के लिए/अन्य कार्यों के एवज में 15 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत एसीबी को मिली थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की और अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई के बाद सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।
वहीं दूसरा मामला सूरजपुर जिले का हैं। यहां एक जिला शिक्षा अधिकारी को एसीबी ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी उज्जवल प्रताप सिंह संचालक रामरती पब्लिक स्कूल सूरजपुर जो और भी अन्य चार स्कुल संचालित करता है, जिसके द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर में शिकायत दर्ज कराई गई थी, की शिक्षा के अधिकार अधिनियम आरटीआई के तहत मिलने वाली प्रतिपुर्ति राशि में से 10 प्रतिशत के हिसाब से 2 लाख रुपए की मांग जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल द्वारा की जा रही है। प्रार्थी रिश्वत न देकर रंगें हाथों पकड़वाना चाहता था, वही शिकायत सत्यापन के दौरान 1,82,000 हजार रुपए में सहमति बनी थी जहां आज जाल बिछाकर प्रार्थी द्वारा रामललित पटेल को रिश्वति रकम की पहली किश्त 1 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी रामललित पटेल की तलाशी के दौरान उसके पास से दो लाख रुपए और मिला जो अन्य स्कुलों से रिश्वत के रूप में पहले लिया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी से त्रस्त होकर एकजुट हो एसीबी से शिकायत किए थे जहां प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत अग्रिम कार्यवाही जारी है।