ताजा खबर

CG Crime: मां-बेटी की जोड़ी ने की धोखाधड़ी, शादी का झांसा लेकर लगाया 23 लाख का चूना

By: सी एच लता राव CHECKED BY SHUBHAM
Bilaspur
4/7/2025, 5:38:55 PM
image

CG Crime: Mother-daughter duo committed fraud, duped a man of Rs 23 lakh on the pretext of marriage

बिलासपुर। प्यार और शादी का झांसा देकर एक युवक को धोखा देने के मामले में पुलिस ने एक मां-बेटी की जोड़ी के खिलाफ कई लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में विश्वासघात और धमकी का मामला दर्ज किया है।

बता दें कि, घटना चकरभाठा थाने के अधिकार क्षेत्र की है। एफआईआर के अनुसार, बोदरी निवासी कमल चंदानी वर्ष 2013 में चकरभाठा क्षेत्र में मोबाइल फोन की दुकान चलाता था। उस दौरान रिया जैसवानी नामक महिला अक्सर अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए उसकी दुकान पर आती थी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और उनका संपर्क बना रहा। 2021 में रिया रायपुर चली गई। उसने कमल को बताया कि, उसकी बेटी एनी जैसवानी डेंटल कॉलेज में पढ़ रही है और ज़रूरत पड़ने पर उसकी मदद करने को कहा। इसके बाद एनी और कमल के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों में प्यार हो गया। रिया ने कमल को भरोसा दिलाया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद वह अपनी बेटी की शादी उससे करवा देगी।

23 लाख रुपए की ठगी

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, रिया और एनी ने कमल के भरोसे का फायदा उठाकर तीन साल में कुल 23 लाख रुपए के तोहफे और नकद, जिसमें एक कार भी शामिल है, हासिल कर लिए। हालाँकि, जब कमल ने शादी करने की अपनी मंशा दोहराई, तो उनका व्यवहार बदल गया और उन्होंने उसे दुष्कर्म के मामले में फँसाने की धमकी दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना से आहत कमल ने चकरभाठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने रिया जैसवानी और एनी जैसवानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (विश्वासघात), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media