CG Crime News: Diamond jewellery worth Rs 65 lakh stolen in express train: Businessman's wife's purse stolen between Rajnandgaon and Durg
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शातिर चोरों के एक गिरोह ने एक बार फिर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से 65 लाख रुपए के हीरे के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि एसी कोच में एक व्यापारी की पत्नी सफर कर रही थी, जिसने अपना कीमती पर्स रखा था, जिसमें चार हीरे की अंगूठियां, 65 लाख रुपए के जेवरात और 45 हजार रुपए नकद थे। चोर इन सामानों को लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने घटना की रिपोर्ट रायपुर शासकीय रेलवे पुलिस में दर्ज कराई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरी घटना राजनांदगांव और भिलाई के बीच हुई है। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने बताया कि, गोंदिया के व्यवसायी दिनेश भाई पटेल की पत्नी हिना शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर जा रही थीं। हिना गोंदिया में ट्रेन में चढ़ीं और ए-1 कोच में बैठ गईं। राजनांदगांव और भिलाई-3 स्टेशन के बीच यात्रा के दौरान शातिर चोरों ने उनका कीमती पर्स चुरा लिया। महिला ने बताया कि, उनके बैग में करीब 65 लाख रुपये के गहने थे, जिसमें 35 लाख रुपये का एक हार, 25 लाख रुपये का एक और हार और करीब 5 लाख रुपये की चार हीरे की अंगूठियां शामिल हैं। इसके साथ ही पर्स में 45 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन था, जिसे चोर चुराकर भाग गया। चलती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई इस चोरी की शिकार हिना ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी रिपोर्ट में हिना ने बताया कि 4 अप्रैल को सुबह करीब 4:30 बजे ट्रेन राजनांदगांव पहुंची तो उसे नींद आ गई। आधे घंटे बाद सुबह 5 बजे दुर्ग से ट्रेन के रवाना होने के बाद उसे पता चला कि उसका पर्स गायब है।
इसके बाद उसने कोच की बर्थ के नीचे और आस-पास अपना पर्स ढूंढा। लेकिन जब उसे पर्स नहीं मिला तो वह घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी। महिला की शिकायत के आधार पर, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अनुमान लगाया है कि पर्स राजनांदगांव और भिलाई-3 रेलवे स्टेशनों के बीच खो गया होगा। रायपुर जीआरपी द्वारा जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद, भिलाई-3 के जीआरपी थाने में आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत दर्ज होने के बाद, रेलवे पुलिस ने संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media