

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Unopposed victory on many posts in Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries elections is certain.
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार संगठन के कई अहम पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन गई है। वहीं कुछ जिलों में पदाधिकारियों के लिए कड़ा मुकाबला भी देखने को मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष पद पर सतीश कुमार थौरानी, प्रदेश महामंत्री पद पर अजय भसीन और प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर निकेश बरडिया का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो गया है। इन तीनों प्रमुख पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन दाखिल होने के कारण इनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है।
रायपुर जिले में भी संगठन के जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री के सभी 16 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होगा। इसके साथ ही प्रदेश के 19 जिलों में जिला उपाध्यक्ष और 17 जिलों में जिला मंत्री पदों पर भी केवल एक-एक प्रत्याशी होने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया औपचारिकता भर रह गई है।
जहां एक ओर अधिकांश जिलों में निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है, वहीं सरगुजा, रायगढ़ और महासमुंद जैसे जिलों में मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है।
सरगुजा जिले में जिला उपाध्यक्ष पद के लिए 14 अप्रैल को चुनाव होगा, जिसमें मुकेश अग्रवाल और अजीत अग्रवाल आमने-सामने हैं।
रायगढ़ जिले में जिला मंत्री पद के लिए 16 अप्रैल को मतदान होगा, जहां मुकाबला शक्ति अग्रवाल और भरत लाल बलेचा के बीच है।
-महासमुंद जिले में जिला उपाध्यक्ष पद के लिए प्रवीण अग्रवाल और संजय अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला होगा।
निर्वाचन समिति की सख्ती
निर्वाचन समिति ने स्पष्ट किया है कि जिन जिलों में मतदान होना बाकी है, वहां मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक आचार संहिता लागू रहेगी। इसके अलावा, निर्विरोध निर्वाचन वाले उम्मीदवार भी जब तक उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिल जाता, तब तक वे स्वयं को निर्विरोध निर्वाचित बताकर प्रचार नहीं कर सकते।