Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Crime: Shashwat Little Star School closed in Balodabazar, warning to 4 more schools
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कहने पर एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल, सुहेला की मान्यता तुरंत खत्म कर दी है। इसके साथ ही, चार और स्कूलों को भी नोटिस भेजा गया है, क्योंकि वहां पढ़ाई के लिए जरूरी चीजें और नियम पूरे नहीं थे। यह फैसला एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी के मामले और स्कूलों में सुविधाओं की कमी की जांच के बाद लिया गया है।
यह मामला तब सामने आया जब स्व. डी.आर. वर्मा स्मृति शिक्षण संस्थान, झीपन का एक स्कूल, शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुहेला, में 9 जून, 2025 को एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी हुई। इस घटना के बाद, कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने तुरंत 6 लोगों की एक टीम बनाई, जिसने शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुहेला और दूसरे स्कूलों की जांच की। उन्होंने देखा कि स्कूलों में क्या-क्या सुविधाएं हैं और क्या वे नियमों के हिसाब से चल रहे हैं या नहीं।
जांच में पता चला कि स्व. डी. आर. वर्मा स्मृति शिक्षण संस्थान, झीपन का शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल, सुहेला नियमों का पालन नहीं कर रहा था, इसलिए उसकी मान्यता तुरंत रद्द कर दी गई है। इस स्कूल में आरोपी शैलेष वर्मा को स्कूल परिसर में घुसने से तुरंत रोक दिया गया है। साथ ही, स्कूल के मालिक/परिवार/प्रिंसिपल को एक हफ्ते के अंदर स्कूल परिसर से अपना घर कहीं और ले जाने को कहा गया है।
शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुहेला को 15 दिनों के अंदर कम से कम उतने शिक्षक रखने को कहा गया है जो प्रशिक्षित और योग्य हों।
जांच में यह भी सामने आया कि शांति देवी लिटिल स्टार स्कूल सुहेला, शांति देवी स्कूल दत्तान और शांति देवी स्कूल रावन में भी सुविधाओं और नियमों की कमी थी। इसलिए उन्हें बच्चों की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार कानून (RTE Act) के तहत नोटिस दिया गया है। इन स्कूलों को कहा गया है कि वे इन कमियों को जल्द से जल्द पूरा करें।
जिला शिक्षा अधिकारी ने साफ कहा है कि अगर ये स्कूल दिए गए निर्देशों पर काम नहीं करते हैं, तो उनकी भी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि बच्चों की सुरक्षा और अच्छी शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।