Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Crime: Troubles increase for Tomar brothers, arrest warrant issued; if they do not appear in 14 days, their property will be confiscated
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चर्चित तोमर बंधुओं की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज होने के बाद न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अब पुलिस की टीमें उन्हें तलाशने के लिए सक्रिय हो गई हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि तोमर बंधुओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं, जिसके आधार पर यह वारंट जारी कराया गया है।
एसएसपी डॉ. सिंह ने बताया कि तोमर बंधुओं को 14 दिनों के भीतर जांच और पूछताछ में शामिल होना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया, "यदि वे इस अवधि में हाजिर नहीं होते हैं, तो रायपुर पुलिस उनके खिलाफ धारा 82/83 के तहत कुर्की की कार्रवाई शुरू करेगी।" इसका सीधा अर्थ है कि यदि वे तय समय पर कानून के सामने पेश नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है। यह एक गंभीर चेतावनी है जो उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
हालांकि पुलिस ने अभी तक उन धाराओं का सार्वजनिक खुलासा नहीं किया है जिनके तहत तोमर बंधुओं पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार इन मामलों में धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र, आर्थिक गड़बड़ियों और संपत्ति विवाद से जुड़े गंभीर आरोप शामिल हैं। यह मामला लंबे समय से जांच के दायरे में था, और अब न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद कार्रवाई का दायरा और तेज हो गया है।
एसएसपी के अनुसार, तोमर बंधुओं की तलाश में पुलिस की टीमें रवाना हो चुकी हैं और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। तोमर बंधु अभी तक फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तोमर बंधु पिछले कुछ वर्षों से विवादों और विवादास्पद गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी को लेकर सामाजिक और प्रशासनिक हलकों में काफी चर्चा है। पुलिस की इस सक्रियता को आम जनता ने भी सकारात्मक दृष्टि से देखा है, जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।