

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG NEWS: A drunk teacher arrived at school and misbehaved in front of children, verbally abusing female teachers, and was suspended
CG NEWS: बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सोन के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा किए गए शर्मनाक कृत्य ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप नामक शिक्षक 14 अक्टूबर को दोपहर करीब एक बजे स्कूल पहुंचे, लेकिन वे नशे की हालत में थे। स्कूल पहुंचते ही उन्होंने महिला शिक्षकों से गाली-गलौज शुरू कर दी और बच्चों के सामने आपत्तिजनक व्यवहार करने लगे।
शिक्षक का व्यवहार इतना अमर्यादित था कि उन्होंने कक्षा में बच्चों के सामने ही अपनी शर्ट उतार दी और कुर्सी पर बैठ गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उनकी जुबान लड़खड़ाती हुई और हरकतें असामान्य स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थीं। इस घटना से विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। महिला शिक्षिकाएं डरी हुई थीं और बच्चे भयभीत होकर इधर-उधर भागते नजर आए।
घटना के वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिसमें प्राचार्य शिवराम टंडन और सुनील दत्त को शामिल किया गया। जांच टीम ने विद्यालय जाकर बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की, जिसमें शिकायतें और घटनाएं सत्य पाई गईं।
स्कूल के अन्य स्टाफ का कहना है कि यह शिक्षक पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आया करता था और बच्चों से दुर्व्यवहार करता था। बावजूद इसके, उस पर पहले कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। अब जब घटना का वीडियो सामने आया, तब जाकर विभाग ने कार्रवाई की।
यह घटना न केवल शिक्षा के माहौल को दूषित करती है, बल्कि बच्चों की मानसिक सुरक्षा और महिला शिक्षकों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभाग को निगरानी व्यवस्था को सख्त करने और समय-समय पर आचरण की समीक्षा करने की आवश्यकता है।