Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS Brick kiln broker threatens to kill journalist also threatens journalist family with a gun journalist association warns of fierce agitation if no action is taken
रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ा मामला सामने आया हैं। यहां बागबाहरा, झलप, और कोमाखान से बड़ी संख्या में मजदूर पलायन कर रहे हैं। जिसको लेकर एक न्यूज चैनल ने इसे प्राथमिकता से चलाया और प्रकाशित किया था। जिसमें कोमाखान क्षेत्र का पलायन करवा रहे दलालों का अजगर जिसका नाम जगत गुप्ता हैं। जिसके कारण बड़े मात्रा में मजदूरों का पलायन जारी है, उन्होंने अभी 07 नवंबर को चार पत्रकारों को धमकी दिया था कि, मेरे मामले में दखलंदाजी करोगे तो, तुम लोगों को जान से मरवा दूंगा।
इसी कड़ी में आज एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां महासमुंद जिले में हो रहे अवैध मजदूर पलायन को लेकर समाचार बनाए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा को भट्ठा दलाल जगत गुप्ता के द्वारा कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई हैं, साथ ही साथ दिलीप शर्मा के परिवारजनों को भी फोन करके धमकाया गया हैं। बता दें कि, इस मामलें में पत्रकार ने महासमुंद कोमाखान थाने में शिकायत दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार, बीते कई दिनों से महासमुंद जिले में मजदूर दलालों द्वारा बेखौफ होकर मजदूरों का अवैध पलायन कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत बार-बार होने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। जिससे व्यथित होकर बागबाहरा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा के द्वारा समाचार डिजिटल मीडिया के प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया था। जिससे नाराज होकर जिले के सबसे बड़े भट्ठा दलाल जगत गुप्ता के द्वारा अपने लठैतों के साथ आज समाचार संकलन में निकले पत्रकार शर्मा को घेर कर हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई, साथ ही परिवार वालों को भी देख लेने की बात कहते हुए कट्टा दिखाते हुए शर्मा को धमकाया गया। इस मामलें पर कोमाखान खाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
अब देखना यह है कि, कानून बड़े या दलाल. क्योंकि दलाल बार बार कानुन को अपने जेब रखता हूं करके बोलते आ रहा हैं। यदि कानून पत्रकार कि, आवेदन का निराकरण नहीं किया तो पत्रकार संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें जिले के सभी पत्रकार साथीयों ने हामी भरी है। वहीं पत्रकार संघ ने भट्टा दलाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।