Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS Politics heats up in the state on EVM machine voting There was a heated argument between the party and the opposition Kawasi Lakhma said there will be a big movement regarding EVM voting should be done through ballot paper
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मंत्री रहे कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया मे EVM मशीन मे वोटिंग की जगह पर बैलेट पेपर से मतदान की मांग उठाई है।
जानकारी के मुताबिक, लखमा ने कहा हैं कि, ईवीएम से आगामी विधानसभा चुनाव हुआ तो पार्टी इलेक्शन नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस गठबंधन सहयोगियों से बात करेगी और आंदोलन किया जाएगा। चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए।’
वही लखमा के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा हैं कि, ईवीएम से चुनाव लड़ना है या नहीं हाई कमान तय करेगी। कवासी लखमा हमारे वरिष्ठ नेता है। हाईकमान का फैसला हमें मानना पड़ेगा।
बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीतें मंगलवार को तालकटोरा स्टेडियम में बैलेट पेपर से इलेक्शन के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का ऐलान किया। खरगे ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना से डरते हैं। उन्हें डर है सभी वर्ग हिस्सा मांगेंगे। उन्होंने ये बात संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम के दौरान कही।
वनमंत्री बोले कांग्रेस के लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उन्होने कहा कि, जिस वर्ष EVM लागू हुआ था तब कांग्रेस की सरकार थीं। और जहां कांग्रेस की सरकार हैं, वहां ईवीएम इनके लिए कारगर साबित होता है, और जब हार जाते हैं, तब EVM पर सवाल उठाते हैं। उन्होने कहा कि, कांग्रेस गांधी वादी परिवार हैं, लोकतांत्रिक नही, इन्हें लोकतंत्र से कोइ लेना देना नहीं है।