Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Conflict between two Congress leaders in the presence of PCC Chief questions are being raised on party discipline know what was the reason for the dispute
रायपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज बुधवार को दीपक बैज की मौजूदगी में दो कांग्रेसी नेताओं के बीच विवाद हो गया। कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में हुए इस विवाद ने पार्टी के अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस भवन में नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रदेश के महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच तीखी बहस शुरू हुई, मामला इतना बढ़ गया की दोनों नेता आपसी गाली-गलौज और धक्कामुक्की पर उतर आये। बैठक में शामिल अन्य नेताओं ने स्थिति को संभालते हुए दोनों नेताओं को शांत कराया। इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के मुताबिक, राजेश पांडेय ने बैठक में आरोप लगाया था कि, भाजपा और हिंदूवादी नेता कांग्रेस विधायकों को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी संगठन उनका समर्थन नहीं कर रहा। इस बयान पर सुबोध हरितवाल ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों नेताओं में बहस शुरू हो गई और विवाद बढ़ता गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहने की अपील की है। नगरीय निकाय चुनावों से पहले संगठन में सुधार और अनुशासन बनाए रखना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती होगी।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी और आंतरिक कलह कोई नई बात नहीं है। वरिष्ठ नेताओं के बीच बढ़ते विवाद न सिर्फ संगठन की एकता को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि चुनावों से पहले पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। पार्टी नेतृत्व के लिए यह जरूरी है कि, ऐसे मामलों में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और संगठन में संवाद व सामंजस्य को प्राथमिकता दी जाए।