

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG NEWS The names of the new ministers will be finalized in the meeting tonight
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश आज देर रात वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नये चेहरों के नाम पर मुहर लगायेंगें वहीं मौजूदा मंत्रियों में से किसी भी छुट्टी होगी या नहीं ये भी तय किया जायेगा।
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में देर रात तक चलने वाली मीटिंग में संसदीय सचिवों पर भी फ़ैसला हो सकता हैँ। साथ ही निगम-मण्डलों के बचे हुए पदों के लिंए भी नामों पर मुहर लग सकती है।
मंत्रिमंडल विस्तार में तीन विधायकों की एंट्री हो सकती है जिसमें दो पुराने विधायक और मंत्रियों को स्थान मिल सकता है वहीं एक नये ओबीसी चेहरे को मौक़ा दिए जाने के स्पष्ट संकेत हैं। पुराने चेहरों में दो सामान्य वर्ग से या एक सामान्य और एक आदिवासी विधायक को मौक़ा मिल सकता है।
रायपुर से निगम-मंडलों में जरुरत से ज़्यादा प्रतिनिधित्व होने का नुक़सान मंत्री पद के दावेदारों को उठाना पड़ सकता है। वहीं तेज़तर्रार और भावी पीढ़ी के युवा नेताओं को संसदीय सचिव के पद से नवाज़ा जा सकता है जिसमें आदिवासी, दलित , ओबीसी और सामान्य वर्ग के विधायकों के बीच संतुलन साधने की क़वायद की जायेगी ।