Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS The plans of Red Terror failed Security forces recovered and defused eight IED bombs
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल व डीआरजी के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
जानकारी के अनुसार, कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ और डीआरजी के जवानों ने संयुक्त अभियान के दौरान अतखड़ियांपारा गांव के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों और आम जनता को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाये गये सात टिफिन और एक कुकर आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। सात टिफिन आईईडी में हर टिफिन का वजन लगभग दो से तीन किलोग्राम व कुकर आईईडी का वजन लगभग दो किलोग्राम था।
दरअसल, सूचना मिलने पर कांकेर जिले के थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम डिमाइनिंग के लिए रवाना हुई थी। संयुक्त अभियान के दौरान अतखड़ियाँपारा गांव के पास माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं आम जनता को भारी मात्रा में नुकसान पहुचाने के इरादे से लगाये गये 07 टिफ़िन आईईडी (हर टिफ़िन का वजन लगभग 02 से 03 किलोग्राम) और 01 कुकर आईईडी (वजन लगभग 02 किलोग्राम) को बरामद किया गया। बीएसएफ के बम्ब निरोधक दस्ते ने यथास्थान पर सभी आईईडी को निष्क्रिय करके माओवादियों के खतरनाक मंसूबो पर पानी फेर दिया।
बता दें कि, समय रहते उपरोक्त आईईडी का पता लगाकर बर्बाद नहीं किया जाता तो काफी मात्रा में जान-माल की हानि हो सकती थी, लेकिन जवानों की सजगता के कारण नक्सली अपने मंसूबों में एक बार फिर नाकामयाब हो गये। सीमा सुरक्षा बल की इस अपार सफलता पर भिलाई (छत्तीसगढ़) स्थित सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक आनंद प्रताप सिंह ने टीम के सभी कार्मिको को बधाई दी और आम नागरिको को यह भरोसा दिलाया कि, बीएसएफ आप लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में हम आपकी सुरक्षा के लिए तत्परता एवं बहादुरी से ऐसे ही कार्रवाई करते रहेगें।
इसे भी पढ़ें:- बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्यवाई, विस्फोटक के साथ 6 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार