ताजा खबर

CG News: बीजापुर- दंतेवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सलियों के शव समेत भारी मात्रा मे हथियार बरामद; कुल 29 लाख के थे ईनामी

By: आशीष कुमार
Raipur
3/25/2025, 11:16:24 PM
image

CG News A large amount of weapons recovered along with the bodies of 3 Naxalites killed in Bijapur Dantewada encounter

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षा बल के जवानों ने 25 लाख के इनामी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली समेत अन्य दो को ढेर कर गिराया, इनके पास से भारी मात्रा मे नक्सल सामान और हथियार भी बरामद किये गए हैं। 

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि, मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। प्रारंभिक तौर पर एक माओवादी की पहचान सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली (25 लाख ईनामी) निवासी वारंगल जिला तेलंगाना के रूप में हुई है। वहीं अन्य दो माओवादियों की पहचान पंडरू अतरा और मन्नू बरसा के रूप मे हुई हैं जिनपर कुल 2-2 लाख का इनाम घोषित था।

भारी मात्रा मे हथियार बरामद

1. इंसास 01 नग एवं मैग्जीन - 02 नग, जिंदा राउण्ड - 16 नग।

2. 303 रायफल 01 नग एवं मैग्जीन - 01 नग, राउण्ड - 05 नग।

3. 12 बोर रायफल 01 नग एवं जिंदा राउण्ड - 03 नग, मिस्स राउण्ड - 01 नग।

4. इसके अतिरिक्त देषी एचई- 05 नग, बारूद गोला - 03 नग, फटाखा - 20 नग, मैग्जीन पोच - 03 नग, वायर पिला-काला रंग का लगभग- 30 मीटर, बैटरी - 05 नग, थरमष - 01 नग, काला कलर का कपड़ा स्टार बना हुआ - 01 नग, पिट्टू बैग - 06 नग, नक्सली वर्दी पेंट - 01 नग, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद।

मारे गये नक्सलियों के नाम और पद विवरण

1. नाम:- सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ सोनसाय उर्फ मुरली (अंकेसरापु सरैया) पद एसजेडसीएम निवासी तारलापल्ली वारंगल तेलंगाना। 

उक्त माओवादी सन् 1999 में दंडकारण्य क्षेत्र में प्रवेश किया और 2003 में माड़ क्षेत्र के साथ-साथ गढ़चिरौली में मुरली के नाम से सक्रिय रूप से शामिल रहा। 2012 से नक्सली कमांडर प्रभाकर के साथ काम कर रहा था जो 2014-15 से एसजेडसी (SZC)  का सदस्य रहा। उक्त माओवादी नक्सल संगठन के नार्थ ब्यूरो से भी जुड़़ा हुआ था जो दंडकारण्य तथा माड़ डिविजन में मोपोस इंचार्ज के रूप में सक्रिय था।

2. नाम:- मन्नू बारसा एसजेडसीएम सुरक्षा दलम सदस्य/पार्टी सदस्य, ईनाम 02 लाख रूपये, निवासी बोड़गा, थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।

03 नाम:- पण्डरू अतरा एसजेडसीएम सुरक्षा दलम सदस्य/पार्टी सदस्य, ईनाम 02 लाख रूपये, निवासी बोड़गा, थाना भैरमगढ, जिला बीजापुर।

पुलिस को मिली थी सूचना

बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में 500 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में बड़े नक्सली मौजूद हैं, उसके बाद से जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया। ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media