Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Absconding accused Ravikant Mishra arrested in Mahadev online betting app case many big names may be revealed during police interrogation
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पावर हॉउस भिलाई से एक वक्त की बड़ी खबर सामने आयी है। यहाँ पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर महादेव सट्टा ऐप मामले में संलिप्त अवैध कारोबार चलने वाले फरार आरोपी रविकांत मिश्रा को भिलाई के सुपेला मार्केट में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी का दूसरा साथी गोविंदा चौहान अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। आरोपी से सुपेला पुलिस इस मामले की पूछताछ में लगी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान के खिलाफ सितंबर 2024 में मामला दर्ज किया गया था। तब से दोनों आरोपी फरार हैं। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि, रवि मिश्रा और गोविंदा चौहान दोनों भिलाई में ही छिपकर रह रहे हैं। पुलिस एक्टिव हुई। 14 एवं 15 जनवरी की दरमियानी रात्रि जुनवानी क्षेत्र से वहां में घूमते हुए सुपेला पुलिस की एक टीम ने रवि मिश्रा को गिरफ्तार किया है। उसे आज शाम कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड में लिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, रवि मिश्रा से पुलिस की पूछताछ में कई बड़े नामों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस की पूछताछ में कुछ अहम् सवाल इस तरह से हो सकते है। जिसमे कि, वो महादेव की आईडी कहां से लाया, महादेव सट्टा से जुड़े किन किन लोगों के साथ वो काम करता था, उसने फर्जी खातों का इंतजाम कैसे किया। आपको बता दें कि, रवि मिश्रा और फरार आरोपी गोविंदा चौहान एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते है, इसके खातों में 1 करोड़ 65 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन समेत महंगी- महंगी गाड़ियां और अन्य प्रॉपर्टी होने की जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद इन दोनों पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज किया था।
इसके आलावा पुलिस ने सितंबर 2024 में धीरज महतो नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को बताया था कि, वो जुनवानी रोड में चाय की दुकान चलाता है। रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान खुद को पत्रकार बताकर अक्सर उनकी दुकान पर आया-जाया करता था। इससे उनकी अच्छी पहचान होने के बाद उन्होंने उसे और उसके दोस्त मुकेश तांडी को पैसों का लालच देकर फर्जी खाता खुलवाया था।