Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News CM Sais media advisors big statement on the arrest of Kawasi Lakhma
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आज ईडी ने प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत उनके बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद आज शाम होते ही उनकी गिरफ्तारी की खबरे सामने आने लगी। वहीं उन्हें उनके बेटे हरीश लखमा के साथ उन्हें भी कोर्ट में पेश किया गया है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा का भी बड़ा बयान सामने आया है।
बता दें कि, पंकज झा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में कहा है कि, जिस तरह जनजाति समाज से आने वाले एक निरक्षर नेता को प्रदेश की तब कीछग कांग्रेस सरकार और उसके मुखिया ने बलि का बकरा बनाया, उन्हें आगे कर जिस तरह शराब घोटाले किए गए - जैसा आरोप है- वह दुःखद है।
आशा है ‘किंगपिन’ तक भी एजेंसियों के लंबे हाथ पहुचेंगे ही, जैसा कि ऐसे घोटालों के संबंध में एजेंसियां कहती रही हैं, ‘पॉलीटिकल मास्टर’ भी आज न कल शिकंजे में आ ही जायेंगे। पर अफसोस यह रहेगा कि ऐसे घोटालों का सबसे बड़ा लाभार्थी, जिसने छत्तीसगढ़ को एटीएम बन जाने पर विवश किया, जैसा कि तब के विपक्ष का लगातार आरोप रहा था, उन्हें अपने किये का शायद दंड न मिल पाये। सभी लाभार्थी चाहे वे राष्ट्रीय इकाई के लोग हों या और आगे, उन सबको प्रदेश की जनता का पैसा लूटने की सजा मिलनी ही चाहिए। शराबबंदी का वादा कर शराब ऑनलाइन पहुंचाना, नकली शराब तक लोगों को पीने विवश करने का अपराध न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि ईश्वर के खिलाफ भी है। विश्वासघात और वादाखिलाफी की सजा सबसे बड़ी होती है। प्राकृतिक न्याय सबसे बड़ा होता है।
वहीं अब लखमा की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रहे भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है।
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला; कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा भी गिरफ्तार, हरीश को भी कोर्ट लेकर पहुंची ईडी