CG News: Accused of fraud of Rs 7 crore dies in police remand
धमतरी। 7.73 करोड़ की धोखाधड़ी के एक आरोपी की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता रोहित सिन्हा ने 50 अन्य किसानों के साथ अर्जुनी थाने में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के भवरामरा गांव निवासी दुर्गेश कथोरिया पुत्र लक्ष्मण कथोरिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दुर्गेश कथोरिया ने सभी किसानों को बढ़े हुए दामों पर चावल बेचकर धोखाधड़ी की, जिससे कुल 7.73 करोड़ की धोखाधड़ी हुई और वह फिलहाल फरार है।
बता दें कि, किसानों द्वारा दुर्गेश कथोलिया के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि वह पहले भी बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और बालाघाट जिले में इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। इसके अलावा उसके खिलाफ राजनांदगांव के बसंतपुर थाने में भी पहले से मामला दर्ज है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी किसानों ने अर्जुनी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला क्रमांक 47/25 दर्ज किया गया। दुर्गेश कथोलिया को बीते सोमवार को शाम 4:20 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
शाम 6:00 बजे आरोपी को रिमांड पर लेकर थाने लाया गया था। तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कोतवाली थाने में मौत की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media