Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News: Airlines changed the schedule, air service between Bilaspur, Raipur and Ambikapur now 6 days a week
रायपुर। बिलासपुर और रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ानें संचालित करने वाली फ्लाई बिग एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों की संख्या सप्ताह में तीन दिन - गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार से बढ़ाकर सप्ताह में छह दिन कर दी है तथा अब वह सोमवार से शनिवार तक सेवाएं दे रही है।
बता दें कि, बीते सोमवार को उद्घाटन फ्लाइट बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरी, लेकिन नए शेड्यूल का प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण अंबिकापुर से बिलासपुर आने वाली फ्लाइट और बिलासपुर से अंबिकापुर आने वाली वापसी फ्लाइट पूरी तरह खाली रही।
रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान सुबह 9:00 बजे शुरू होगी और सुबह 10:15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। 25 मिनट रुकने के बाद, विमान सुबह 10:40 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होगा और 11:35 बजे वहां उतरेगा। इसके बाद एक विमान दोपहर ठीक 12:00 बजे बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 12:55 बजे पहुंचेगा। इसके बाद विमान दोपहर 1:20 बजे अंबिकापुर से उड़ान भरेगा और दोपहर 2:30 बजे रायपुर में उतरेगा।
हवाई सेवा जन संघर्ष समिति ने विस्तारित कार्यक्रम का स्वागत किया है; हालांकि, इसने यह भी अनुरोध किया है कि बिलासपुर से उड़ान अंबिकापुर और फिर वाराणसी के लिए चलाई जाए। इसके अलावा, यह भी ज़रूरी है कि वाराणसी से वापसी की उड़ान अंबिकापुर से गुज़रे और शाम से पहले रायपुर पहुँच जाए। इस व्यवस्था से वाराणसी के लिए हवाई संपर्क आसान हो जाएगा।