Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहाँ आज जिले में शुक्रवार को गंगालूर थाना के तोड़क़ा में नक्सलियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर बम के ब्लास्ट होने से 3 जवान घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज 3 जनवरी को डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान ग्राम तोडक़ा के पास नक्सलियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से डीआरजी के 3 जवानों को हल्की चोट आई है। तीनों जवान अभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। वहीं सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।
इसे भी पढ़ें:- गरियाबंद जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़; तीन नक्सली हुए ढेर, फ़ायरिंग लगातार जारी