Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Bijapur journalist Mukesh Chandrakar murdered dead body found in septic tank
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां तीन दिनों से लापता जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश मिली है। जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुँच घेराबंदी कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि, बीतें एक जनवरी से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर को लेकर उनके परिजनों ने नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया था। वहीं इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक ने भी मामले की जांच का आश्वासन दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश घर से 2 किमी और बीजापुर थाने से पांच किमी की दूरी पर चट्टानपारा इलाके में सेप्टिक टैंक में मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज पुलिस को इससे जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे। जिसके बाद उन्होंने बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई, जहां मुकेश चंद्राकर की लाश पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि, सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से विवाद के बाद मुकेश चंद्राकर लापता था और इसी विवाद में उसकी हत्या भी की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया यह जा रहा है कि, मुकेश 1 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में घर से बाहर निकले थे। कुछ देर के बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। रात तक घर नहीं लौटने पर उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्रकार ने करीबियों के घर, शहर में अलग-अलग जगह पता लगाया। वहीं कोई खबर नहीं मिलने पर युकेश चंद्रकार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वहीं अब ये घटना सामने आई है।