ताजा खबर

CG News: निकाय चुनाव की रणनिति बनाने में जुटी भाजपा- कांग्रेस; सीएम साय ने दी बधाई, देखें उन्होंने क्या कहा..

By: आशीष कुमार
RAIPUR
1/20/2025, 7:43:03 PM
image

CG News BJP Congress busy in making strategy for civic elections

रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान के तारीखों की घोषणा हो चूंकि है। निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी पार्टियां अपने अपने स्टार पर काम में जुट गई है। वहीं बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय ने चुनाव की तारीख सामने आते ही महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें पूरे रायपुर संभाग के पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्ता मौजूद हैं। इस बैठक में निकाय चुनाव को लेकर और अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए टिकिट वितरण और रणनीतियों पर चर्चा की जा रही है।

Girl in a jacket

निकाय चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ का बयान

वहीं कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज का भी निकाय चुनाव को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। चुनाव की घोषणा साथ करते हैं तो परिणाम अलग-अलग क्यों है। नगरीय निकाय के परिणामों का पंचायत पर असर होगा। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सारे चुनाव खत्म होने के बाद 24 फरवरी को साथ में परिणाम घोषित करने के मांग की है। इसके अलावा उन्होंने उस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग को इस संबंध में चिट्ठी लिखने की भी बात कही है। कहा कि, विशेषज्ञों से राय लेकर कोर्ट भी जाएंगे।

बता दें कि, निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने टिकट की मांग को लेकर आवेदन देने शुरू कर दिया है। जहां रायपुर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा की पत्नी परमजीत जुनेजा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के समक्ष अपनी आवेदन प्रस्तुत कर दावेदारी पेश की, वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जैन ने भी टिकट को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से मुलाकात की है। इसके आलावा प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रीति उपाध्याय शुक्ला और वंदना राजपूत  ने भी रायपुर महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। हालांकि कांग्रेस इस बार किसे टिकट देती है, किसे नहीं ये पार्टी के आलाकमान को तय करना है।

इसे पढ़ें:- निकाय चुनाव की रणनिति बनाने में जुटी भाजपा- कांग्रेस; सीएम साय ने दी बधाई, देखें उन्होंने क्या कहा..

निकाय चुनाव को लेकर सीएम साय का ट्वीट

इसके अलावा निकाय चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भी बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में ट्वीट कर कहा है कि, नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है। समूचा छत्तीसगढ़, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित है। पिछले एक वर्ष में हमारी सरकार ने कोने-कोने तक छत्तीसगढ़ को संवारने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है। विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है। हमारी सरकार ने प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ के सभी बड़े वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। इसका समुचित लाभ नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। जिससे जनता का विश्वास पूर्णतः भाजपा पर है, भाजपा की सही नीति और साफ नीयत पर है। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लाखों कार्यकर्ताओं का चुनाव है, उनको सम्मानित करने का चुनाव है। हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में भी ‘जनादेश परब’ मनाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। शुभकामना।

इसे भी पढ़ें:- CG नगरीय निकाय 11 फ़रवरी को परिणाम 15 को, पंचायत चुनाव 3 चरणों में, आचार संहिता लागू, देखें पूरा शेड्यूल

 

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media