

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
CG News BJP Muslim leader's big statement on Pahalgam terror attack
रायपुर। बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित कारोबारी दिनेश मिरानिया की निर्मम हत्या कर दी गई। बता दें कि दिनेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए जम्मू गए थे। जहां कल मंगलवार को अचानक से आतकंवादियों ने हमला कर दिया, और उनके पत्नी और बच्चों के सामने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके आलावा इस घटना में 26 लोग मारे गए है। इस दर्दनाक घटना से पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है, राजनितिक पार्टियां अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई है।
इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी के समता कॉलोनी में मृतक कारोबारी के घर उनके परिजनों से मिलने बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता पहुँच रहे है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम राम वर्मा उनके घर मिलने पहुंचे और हर एक मदद का भरोसा जताया है। इसके आलावा इस दुःखद घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी शोक व्यक्त किया है।
वहीं, अब इस घटना पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और बीजेपी नेता डॉ. सलीम राज ने बड़ा बयान दिया है। इस दुखद घटना पर मृतक कारोबारी मिरानिया के निवास पहुंचे बीजेपी नेता ने गहरा रोष व्यक्त किया है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि, यह हमला न केवल एक व्यक्ति पर, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता और भारत की गंगा-जमुना तहजीब पर हमला है। डॉ. सलीम राज ने कहा, दिनेश मिरानिया ने कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की, वे हमेशा मानवता और भाईचारे की बात करते थे। लेकिन आतंकवादियों ने धर्म पूछकर उनकी हत्या की। यह घटना साबित करती है कि आतंकवाद का एक धर्म है, जो हमारी एकता को खंडित करने का काम कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को खत्म कर अखंड भारत के सपने को साकार किया जाए।
सलीम राज ने वक्फ संशोधन विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि, इस बिल को लेकर कुछ लोग मुसलमानों के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहे थे। बिल के बाद दबाव बनाया जा रहा था कि यह मुसलमानों के हित में नहीं है। इसके तुरंत बाद यह आतंकी हमला हुआ। यह साफ है कि आतंकवादी हमारी सांस्कृतिक एकता को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने इस घटना को गंगा-जमुना तहजीब पर हमला करार दिया। दिनेश मिरानिया के साथ अपनी व्यक्तिगत यादें साझा करते हुए सलीम राज ने बताया, दिनेश मेरे लिए भाई जैसे थे। हम रात में साथ वॉक करते थे, समाज के लिए बातें करते थे। उनका जाना मेरे लिए निजी क्षति है। उन्होंने मिरानिया को एक सामाजिक और एकजुटता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनकी हत्या ने पूरे समाज को झकझोर दिया है।