

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
%2520(1).jpg&w=3840&q=75)
CG News BJP media co incharge Dau Anurag Aggarwal targeted Congress
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते सोमवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया था। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर आरोप लगाया कि, 'छत्तीसगढ़ अपराध के मामले में बिहार-यूपी बनता जा रहा है।' वहीं, अब इस बयान पर बीजेपी नेता और मीडिया सहप्रभारी दाऊ अनुराग अग्रवाल का करारा जवाब सामने आया है।
आपको बता दें कि, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है और बलात्कार, लूट एवं हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बैज ने कहा था कि,''छत्तीसगढ़ में माताओं और बहनों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है। सरकार जागने को तैयार नहीं है, वह सत्ता के नशे में चूर है।”
वहीं, अब इस पर छत्तीसगढ़ भाजपा मीडिया सहप्रभारी दाऊ अनुराग अग्रवाल ने दीपक बैज के विवादित बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, दीपक बैज जी आप बयान देते हैं कि, "छत्तीसगढ़ को उ.प. और बिहार के समान अपराधिक राज्य नहीं बनने देंगे। ऐसा कह कर आप न केवल शांत छत्तीसगढ़ का अपमान कर रहे हैं, अपितु छत्तीसगढ़ में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के निवासियों का भी अपमान कर रहे हैं।"
इसके आगे उन्होंने कहा कि, "रही बात छत्तीसगढ़ की दीपक बैंज जी यह जान लीजिए कि भूपेश की सरकार नहीं है जहां अपराध की फ्रेंचाइजी बटती थी, "यह विष्णु देव का सुशासन है जहां अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है" कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को अपराधिक गढ़ बनाने की मंशा यहां पूरी नहीं होने दी जाएगी।"