CG News BJP organization minister and state in charge visit Chhattisgarh
रायपुर। देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे का बाद अब छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में साय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में भी हरियाणा फॉर्मूला लागू किया जा सकता है, मतलब मंत्रिमंडल में दो के स्थान पर तीन नए मंत्री बनाये जा सकते है।
इन सब चर्चाओं के बीच एक खबर यह भी निकल कर सामने आ रही है कि, बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन कल यानी मंगलवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट विस्तार इसी सप्ताह के भीतर संभव है। यह भी बात सामने आई है कि मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों का नाम तय कर लिया गया है, जिसका लिफाफा लेकर कल पार्टी के नेता रायपुर आ रहे है।
बता दें कि जब छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का गठन हुआ तो मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री थे हैं। प्रदेश में हमेशा 13 मंत्रियों को कैबिनेट में रखा जाता रहा है। तो पहले से ही एक पद खाली था। लोकसभा चुनाव के समय सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दिया तो 11 मंत्री बचे। कुल मिलाकर दो मंत्रियों की जगह साय कैबिनेट में इस वक्त खाली है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, विष्णुदेव कैबिनेट विस्तार में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक गजेंद्र यादव, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, जेसीसी छोड़कर बीजेपी में विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के नाम शामिल हैं। हालांकि ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बस्तर से किसी को मौका मिल सकता है। वहीं किसी नए चेहरों को मौका देकर बीजेपी फिर चौंका सकती है।
इसके आलावा साय सरकार संसदीय सचिवों की भी नियुक्ति करने जा रही है। चर्चा है कि, सरकार 16 संसदीय सचिव बना सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भावना बोहरा, गोमती साय, रायमुनि भगत, चैतराम अटामी, धर्मजीत सिंह, योगेश्वर राजू सिन्हा, मोतीलाल सिन्हा, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, दीपेश साहू, प्रबोध मिंज, सुशांत शुक्ला, रोहित साहू, रिकेश सेन, नीलकंठ टेकाम, संपत अग्रवाल या राजेश अग्रवाल और रायमुनि भगत के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।
इसे पढ़ें:- BJP सरकार नक्सलियों के खिलाफ 'प्रभु श्रीराम' की नीति अपना रही- कांग्रेस नेता T.S. सिंहदेव
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media