रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की प्रारंभिक परीक्षा आज सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस बार रायपुर जिले से कुल 25,919 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 60% अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।
परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की। परीक्षा प्रभारी केदारनाथ पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस बार परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया था।
इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता टीमों को भी तैनात किया गया, ताकि नकल और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को संतुलित और सारगर्भित बताया। अधिकांश प्रश्न पंचायती राज व्यवस्था, छत्तीसगढ़ का इतिहास और संस्कृति, वर्तमान परिदृश्य, राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे विषयों से संबंधित थे। अभ्यर्थियों के अनुसार, प्रश्न पत्र न तो बहुत कठिन था और न ही बहुत आसान। कुछ सवालों को तथ्यों और विश्लेषण के आधार पर हल करना पड़ा, जिससे परीक्षा के स्तर को मानक और प्रतिस्पर्धात्मक माना जा रहा है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media