

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
CG News CM Sai inaugurated Zora The Mall the largest mall in Central India
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में 'जोरा मॉल' का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया और सभी के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। इस दौरान उन्होंने मॉल में सर्व सुविधायुक्त सिनेमा हॉल का शुभारंभ किया और राज्य सरकार के सुशासन पर आधारित एक वीडियो देखा।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि, राजधानी वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। यह नया प्रतिष्ठान लोगों को आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी सभी आवश्यक वस्तुएं, मनोरंजन और सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा। इससे आसपास के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। श्री साय ने कहा कि यह मॉल आने वाले समय में शहरी जीवनशैली को और अधिक सहज, समृद्ध और सुविधाजनक बनाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, लगभग 12 वर्षों की यात्रा के बाद यह प्रतिष्ठान अपने वास्तविक स्वरूप में बनकर तैयार हुआ है। प्रतिष्ठान के संचालक अनुभवी है और उद्योगपति के रूप में उनके लंबे अनुभवों का लाभ इस नए प्रतिष्ठान को भी मिलेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों और प्रतिष्ठान से जुड़े सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मॉल का आज विधिवत शुभारंभ हुआ है। 12-13 वर्ष पहले ट्रेजर आईलेंड के नाम से इस मॉल का काम प्रारम्भ हुआ, परन्तु लम्बी यात्रा के बाद आज नए कलेवर के साथ इसका शुभारम्भ हुआ। यह मॉल रायपुर और प्रदेशवासियों के लिए बेहतरीन खरीदी एवं मनोरंजन का केंद्र होगा। राजधानी रायपुर देश में विकसित राजधानी के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और यह मॉल इस पहचान को स्थापित करने में अपना योगदान देगा।

आपको बता दें कि, यह मॉल (Zora The Mall) को पूरी तरह से रीडेवलप किया गया है और इसे सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक मॉल माना जा रहा है। यह मॉल न केवल एक शॉपिंग डेस्टिनेशन होगा, बल्कि व्यवसाय, मनोरंजन और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में भी एक नया मील का पत्थर साबित होगा। इसे मिश्रित उपयोग वाला क्षेत्रीय केंद्र (Mixed Use Regional Centre) के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, कमर्शियल स्पेस और मल्टी-लेवल कार पार्किंग (MLCP) जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल की गई हैं। इसका उद्देश्य है रायपुर को एक ऐसे अनुभव से जोड़ना जो अब तक केवल मेट्रो शहरों में देखने को मिलता है।
रिटेल एरिया: लगभग 1 मिलियन वर्गफुट
ऑफिस स्पेस: 0.2 मिलियन वर्गफुट
बिजनेस होटल: 110 कमरे
यह मॉल न केवल शॉपिंग का केंद्र बनेगा, बल्कि लोगों को फूड, एंटरटेनमेंट के लिए (PVR Luxe) और लाइफस्टाइल का एक प्रीमियम अनुभव भी प्रदान करेगा।

5 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स और 1 ऑडिटोरियम
परिवारिक मनोरंजन क्षेत्र (Biggest Family Entertainment Centre Area)
एक्सीलेंट फूड कोर्ट जिसमें 10-15 मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट्स, पब्स और लाउंजेस होंगे
8-10 एंकर स्टोर्स और 125-150 वनीला स्टोर्स
हाइपरमार्केट और रिटेल कैटेगरीज का बेहतरीन संतुलन

प्रतिदिन लगभग 35,000 लोगों की औसत फुटफॉल की उम्मीद
मल्टीलेवल कार पार्किंग जिसमें 1200 कारें पार्क हो सकेंगी
18 एस्केलेटर, 12 लिफ्ट्स
100% पावर बैकअप और नवीनतम एयर कंडीशनिंग सिस्टम
शुभारंभ समारोह को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी संबोधित कर अपनी शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, CSIDC के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, CMDC के अध्यक्ष सौरभ सिंह, RDA के अध्यक्ष नंदकुमार साहू, BCCI के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया, मॉल के संचालक विजय झावर उपस्थित रहे।