

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News CM Sai targeted Mamata Didi over the violence that erupted in Bengal
रायपुर। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर ममता सरकार पर हिंसा का समर्थन करने और तुष्टीकरण की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया। साय ने कहा कि ममता बनर्जी को इतिहास इस ‘निर्ममता’ के लिए कभी माफ नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी की सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “वक्फ कानून की आड़ में पश्चिम बंगाल में जिस तरह से आततायियों की भीड़ ने हिंदुओं की हत्या की, मंदिरों को ध्वस्त किया और लूटपाट की घटनाएं कीं, वह घोर निंदनीय है। बंगाल सरकार द्वारा मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति में लिप्त होकर दंगाइयों का तुष्टीकरण किया गया, जो बेहद दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।”
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा, “ममता जी, इतिहास आपको ऐसी निर्ममता के लिए कभी माफ नहीं करेगा। आपने बंगाल के आदिवासियों, दलितों और पिछड़े वर्गों की सुरक्षा करने में लगातार विफलता दिखाई है। संदेशखाली समेत हर मामले में आपकी चुप्पी यह संकेत देती है कि आपकी सरकार इन घटनाओं को मौन स्वीकृति दे रही है।