Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CHHATTISGARH POLICE RECRUITMENT PROSESS SCAM
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों प्रदेश के राजनांदगांव जिले में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी मामले में ड्यूटी में तैनात आरक्षक ने अपने घर में फांसी लगा ली। इस मामले में उसने बड़े अधिकारियों और बड़ी मिली भगत होने की बात कही है, और भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वाले अफसरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रहे भूपेश बघेल ने भी राज्य सरकार से सीबीआई जांच करने की मांग उठाई थी। वहीं मामले को लेकर प्रदेश में राजनितिक पारा भी गरमाया हुआ है। जिसके बाद अब जाकर इस मामले में राजनांदगाँव जिला कोतवाली थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 568/2024 धारा 318 (4), 338,336 (3), 340(2) बी.एन. एस. पंजीबद्ध कर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सख्ती से जांच के निर्देश दिए है।
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती घोटाला मामले की CBI जांच कराने की मांग- भूपेश बघेल