CG News Congress Committee General Secretary demanded immediate stop to illegal plotting being done in Sarjubandha Lake Tikrapara
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने सरजूबांधा तालाब टिकरापारा में किये जा रहे प्लाटिंग को तत्काल प्रभाव से रोकने और तालाब को अपने मूल स्वरूप में लाने की मांग की है। टिकरापारा स्थित प्राचीन तालाब जिसे सरजूबांधा तालाब के नाम से जाना जाता है, इस तालाब के लगभग चारों ओर भूमाफियाओं ने कब्जा करके तालाब के आकार को छोटा किया है।
अग्रवाल ने कहा कि, ताजा मामला टिकरापारा उमंग कॉलोनी के पीछे की तरफ से तालाब को पाटने का है, तालाब में सैकड़ो ट्रॉली मलबा अब तक पाटा जा चुका है और मलबा गिराने का काम लगातार जारी है। तालाब में मलबा गिराने, तालाब को पाटने के काम से रोकने वाला कोई नहीं है। लगता है नगर निगम, राजस्व विभाग, पर्यावरण विभाग के लोगों के साथ तालाब की जमीन को हड़पने वालों का गठबंधन हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल में टिकरापारा के सरजूबांधा तालाब ही नहीं रायपुर शहर के सभी तालाबों का सीमांकन करने और उन तालाबों को सुप्रीम कोर्ट,NGT की गाइडलाइन के अनुसार मूल स्वरूप में लाने की मांग की है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media