

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
%2520(1).jpg&w=3840&q=75)
CG News Former Raipur MLA Upadhyay wrote a letter to these 10 BJP MPs regarding Kumhari toll plaza
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पूर्व शहरी विधायक विकास उपाध्याय ने आज छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के 10 सांसद को कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर पत्र प्रेषित किया। उपाध्याय ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के दो महत्वपूर्ण शहर रायपुर और दुर्ग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक एनएच संख्या, 06 पर स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ में टोल वसूली जून 2006 से शुरू की गई।
संबंधित ठेकेदार ने इस टोल वसूली को शर्तों के अनुसार 2015 तक जारी रखा, और 2015 के बाद 2020 तक कंसेशन रेट में टोल वसूला, अब नियम के अनुसार टोल वसूली की नियत खत्म हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद टोल वसूल कर रायपुर और दुर्ग की जनता पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है। नियम और शर्तों के अनुसार, अधिकृत तिथि दिनांक 02.03.2015 को टोल वसूली समाप्त किया जाना था, लेकिन विभाग द्वारा 40 प्रतिशत बढ़ाकर इसे 16.08.2020 तक वसूली की गई।
किन्तु इसके बावजूद उक्त टोल प्लाजा में अभी तक अनाधिकृत रूप से टोल शुल्क की वसूली की जा रही है, जो नियमों और सरकारी दिशा-निर्देशों का घोर उल्लंघन है। यह अवैध वसूली न केवल स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों और व्यापारिक समुदाय के लिए आर्थिक शोषण का कारण बन रही है, बल्कि प्रशासन और सरकार की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। स्थानीय लोगों द्वारा इस अव्यवस्था के विरुद्ध कई बार शिकायतें की गई हैं, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।, इस संबंध में मैंने भी कई बार पत्र व्यवहार कर इस अवैध वसूली की ओर ध्यान आकर्षित कराया है, लेकिन अबतक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
उपाध्याय ने सांसदों को पत्र के माध्यम से बताया कि, आपके भी संसदीय क्षेत्र के लोग इस टोल प्लाजा से आना-जाना करते हैं और उन पर भी टोल प्लाजा के रूप में टैक्स की वसूली की जा रही है जो कि नीतिगत नहीं है। अतः आप भी जनता के इस लड़ाई में और छत्तीसगढ़ के हित के लिए इस टोल प्लाजा को शीघ्र बंद कराने माननीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी जी से चर्चा करें और इस टोल प्लाजा को बंद कराने में सहयोग करें।
पूर्व में हमारे द्वारा माननीय मंत्री महोदय से चर्चा हेतु समय मांगा गया किंतु आज दिनांक तक हमें समय नहीं मिला है, हो सकता है आप उनकी पार्टी से हैं तो आपकी बातों को गंभीरता से लेवें। उपाध्याय ने मुख्य बिन्दु पर आवश्यक रूप से ध्यान देने हेतु निवेदन किया है जिसमें, कुम्हारी टोल प्लाजा में चल रही अवैध टोल वसूली को अविलंब बंद कराया जाए। इस प्रकार की अनियमितताओं में संलिप्त एजेंसी अथवा व्यक्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थायी निगरानी व्यवस्था बनाई जाए।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि, छत्तीसगढ़ अंतर्गत रायपुर भिलाई (छत्तीसगढ़) मार्ग में कुम्हारी स्थित टोल प्लाजा, जिसका टेंडर वर्तमान में समाप्त हो गया है, उसके बाद भी छत्तीसगढ़ के नागरिकों से अवैध वसूली की जा रही है। वहीं दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद कराने सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से भेंट-मुलाकात कर पत्र सौंपा था और उन्होंने मीडिया पर झूठा ऐलान भी किया कि, जल्द ही कुम्हारी टोल प्लाजा बंद होगा।
उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाये जाने के संबंध में आंदोलन किये जा रहे हैं पूर्व में भी एनएचएआई दफ्तर से लेकर टोल प्लाजा तक में प्रदर्शन किये गए हैं लेकिन केन्द्र सरकार के कानों में जूँ तक नहीं रेंग रहा है। छत्तीसगढ़ के 2.50 करोड़ में से आधे आबादी का उस टोल प्लाजा से कभी न कभी आवागमन होता है अर्थात् टोल प्लाजा के टैक्स के रूप में अतिरिक्त भार सीधे छत्तीसगढ़ीया जनता को दिया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है।



