Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News: Health Minister Jaiswal's big meeting regarding HMPV virus, said- no need to panic
रायपुर। चीन में सामने आने के बाद एचएमपीवी वायरस अब भारत में भी प्रवेश कर चुका है। सोमवार को एक ही दिन में एचएमपीवी के पांच मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है। इस खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि, हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वायरस को लेकर सरकार की चिंता जाहिर की और आश्वासन दिया कि जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भारत में पहुंच चुके एचएमपीवी वायरस को लेकर सरकार की चिंता जाहिर की है। इसके जवाब में एहतियाती उपायों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है। सभी जिलों में इस संक्रमण के लिए जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह वायरस कोविड-19 जितना खतरनाक नहीं है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य के सभी प्रमुख स्थानों पर आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और दवाओं का पर्याप्त स्टॉक हो।
उन्होंने आगे बताया कि, एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। ये सभी डॉक्टर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहेंगे। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद ऑक्सीजन की मांग में आम तौर पर वृद्धि हुई है। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। हमारे पास सिलेंडरों की अधिकता है, जो हमारी मौजूदा जरूरतों से कहीं अधिक है।