Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
HMPV Virus: New patient of HMPV virus found in Gujarat also, 3 cases in a day, government issued alert
अहमदाबाद। चीन में फैल चुके HMPV वायरस के मामले अब भारत में भी सामने आ रहे हैं। अहमदाबाद के चनखेड़ा स्थित ऑरेंज अस्पताल में दो महीने के शिशु में HMPV वायरस के लक्षण देखे गए हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल की एक टीम जांच करने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण उसे 15 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ समय तक बच्चे को वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। अब पता चला है कि जांच में HMPV वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि, जिस रिपोर्ट पर सवाल उठाया जा रहा है, वह एक निजी अस्पताल से आई है और हमारी प्रयोगशाला में इसका परीक्षण नहीं किया गया है। इस बीच, बच्चे की सेहत अब स्थिर है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने HMPV वायरस को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
देश में HMPV के लगातार तीन मामले सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस काफी पुराना है और कोरोना वायरस जितना खतरनाक नहीं है। यह एक श्वसन संबंधी वायरस है, जिसके सामान्य लक्षण सर्दी, खांसी और बुखार हैं।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, राजस्थान के डूंगरपुर से एक परिवार अपने दो महीने के बच्चे को लेकर अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में आया था। इलाज के दौरान बच्चे की निजी लैब में जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है।
बच्चे में HMPV वायरस के लक्षण पाए जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। फिलहाल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अहमदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम सिविल अस्पताल भेजी है। यह टीम पहले बच्चे में संदिग्ध HMPV वायरस की जांच करेगी और उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी देगी कि बच्चा संक्रमित है या नहीं।