Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Momo lovers beware: Health of more than 50 people deteriorated after eating Momo, one died
हैदराबाद। हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सड़क किनारे आयोजित एक फ़ूड फ़ेस्टिवल में मोमो खाने से एक महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा, लगभग 50 अन्य लोगों ने अस्वस्थ महसूस करने की बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी लोग वीकेंड पर बाहर गए थे और एक स्टॉल से मोमो खाए थे, जिसके बाद उन्हें उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई दिए।
बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मोमो बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर फूड स्टॉल चलाने वाले बिहार के दो लोगों को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान पता चला कि आसपास के इलाकों के कम से कम 20 अन्य लोग भी फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।