ताजा खबर

बड़ी खबर: CG के इस जिले में जमकर ओलावृष्टि, तेज हवाओं और बारिश के चलते व्यापारियों को भारी नुकसान, देखें वीडियो

By: आशीष कुमार CHECKED BY LATA
RAIPUR
4/13/2025, 3:26:17 PM
image

CG News Heavy hailstorm in this district of Chhattisgarh heavy losses to traders due to strong winds and rain

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आज रविवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली। धूप से तपते मौसम के बीच अचानक घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश ओलावृष्टि में तब्दील हो गई, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।

शहर में हर रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में इस मौसम परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। सुबह से ही बाजार में रौनक थी। दूर-दराज के गांवों से व्यापारी अपने माल के साथ पहुंचे थे और ग्राहकों की भी अच्छी खासी भीड़ जुटने लगी थी। लेकिन दोपहर बाद मौसम के बिगड़ते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

तेज हवाओं के कारण बाजार में लगे कई दुकानों की पॉलिथीन और छतरियां उड़ गईं। व्यापारी अपने सामान को बचाने में व्यस्त हो गए। कुछ दुकानों में रखा सामान बारिश से भीग गया, जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। कई स्थानों पर ग्राहकों को भीगते हुए जल्दबाज़ी में बाजार छोड़ना पड़ा। इससे बिक्री पर भी प्रतिकूल असर पड़ा।

स्थानीय व्यापारी सदस्यों ने बताया कि, इस तरह की अप्रत्याशित बारिश से न केवल व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि छोटे दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है। ओलावृष्टि के कारण कई सब्जियों और फलों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे आने वाले दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

वहीं किसानों की चिंता बढाई अचानक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश व ओलावृष्टि के चलते किसानों की चिंता बढ़ा दी है पहले लो वोल्टेज से परेशान थे ओर अब बारिश व ओलावृष्टि से गर्मी के फसल को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के बस्तर-सरगुजा संभाग में अगले चार दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार 

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media