Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Weather Update: Weather changes in Chhattisgarh, storm and rain alert in 12 districts, possibility of thunderstorms for 5 days
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। आज सुबह से ही रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। अगले पांच दिनों तक तेज हवाएं चलने और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के संभावना जताए जा रहे है।
आज 12 जिलों रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर में हल्की बारिश की संभावना है। बीते गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर और सरगुजा में बारिश के साथ ओले गिरे।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (चक्रवाती परिसंचरण) और एक द्रोणिका वर्तमान में सक्रिय है। इससे आंधी और बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं। अगले पांच दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। आज बादल छाए रहने से गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। गुरुवार को राजनांदगांव में सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही राजधानी के मौसम में देर शाम तक बदलाव हो सकता है।