

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Weather: Relief from cold in Chhattisgarh, easterly winds change weather; temperature rises by 5-6 degrees
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड से अब लोगों को धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बह रही पूर्वी हवा के कारण शीतलहर का असर लगभग समाप्त हो चुका है। कई जगहों पर तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिससे दिन के समय गर्मी महसूस होने लगी है, जबकि सुबह और देर शाम हल्की ठंड अब भी बनी हुई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते दिनों जिन हिस्सों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, वहां अब न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा असर सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर और जशपुर के इलाकों में देखा जा रहा था, लेकिन अब इन जगहों पर भी ठंड सामान्य होने लगी है।
अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान जहां चार दिन पहले 6°C रिकॉर्ड हुआ था, वहीं पिछले 24 घंटों में यह बढ़कर 10.5°C दर्ज किया गया। रायपुर का तापमान भी 13°C के आसपास था, जो अब सुबह के समय ही महसूस हो रहा है और दिन में गर्माहट बढ़ती दिख रही है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी हवा का प्रभाव अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान ठंड में और कमी आएगी। हालांकि, इसके बाद फिर से उत्तर भारत से ठंडी हवा आने लगेगी, जिसके चलते तापमान में दोबारा गिरावट संभव है।
राजधानी रायपुर में आज आकाश पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। तापमान 16°C से 30°C के बीच दर्ज किया जा सकता है। दिन में लोगों को हल्की गर्मी महसूस होगी, जबकि रात के समय हल्की ठंड बनी रहेगी।
प्रदेश के कई जिलों में लोग हल्की सर्द हवाओं के बीच सामान्य जीवन में लौट आए हैं। खेतों में सुबह की ओस कम हो चुकी है और बाजारों में भी ठिठुरन के बजाय सामान्य भीड़ देखने को मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब चूल्हों के पास जमघट कम हो रहे हैं।