Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News High Courts instructions to lodge FIR against NRDAs allotment committee Strong rebuke to CEO
रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आबंटित किए गए एक भूखंड को लेकर सीईओ सौरभ कुमार और सहायक प्रबंधक को जमकर फटकार लगाते हुए पूरी अलाटमेंट कमेटी पर एफआईआर कराने कहा है।
बता दें कि, यह भूखंड एक उद्योग न्यू टैक ग्रुप को 27-9-21 कि डेट में कमेटी ने अलाट किया था। 15 जनवरी को हुई इस सुनवाई में विद्वान न्यायाधीश ने एनआरडीए के एफिडेबिट पर गहरी नाराजगी जताई और सुनवाई में सीईओ के न आकर अपने जूनियर अफसर के भेजने पर असंतोष जताया। यह आवंटन कोर्ट में विचाराधीन याचिका पर अंतिम निर्णय आने से पहले ही वर्ष 23 में कर दिया गया था।
वहीं अफसर यह बताते है कि, वो उस वक्त तकनीकी रूप से वहां पदस्थ नहीं थे, बचने का प्रयास किया। सीईओ ने यह भी कहा कि, वे कोर्ट के पिछले आदेश के समझ (इंटरप्रीएट) नहीं कर पाए। न्यायाधीश ने कहा कि, यह आदेश में लिख देते कि आईएएस हाईकोर्ट के आदेश को समझ नहीं पा रहे हैं। कोर्ट मे इस याचिका पर जवाब बनाने वाली अधिकारी सहायक प्रबंधक को भी तलब कर उसके लिखे जवाब पर कड़ी फटकार लगाई।
पूरा वीडियो देखे, जो इनक्वेस्ट यूट्यूब पर भी उपलब्ध है--