Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
RG Kar Hospital Rape and Murder Case, Trainee Doctor's murderer Sanjay Roy convicted
कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या के मामले में सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी पाया है। 9 अगस्त 2024 की सुबह उत्तरी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग कर रही महिला डॉक्टर का शव मिला था, जिस पर चोट के कई निशान थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि, अपराधी ने पहले पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने उसकी मौत की पुष्टि करने के लिए उसका दो बार गला दबाया था। मामले से जुड़े मेडिकल कॉलेज ने शुरुआत में इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, मामले की परतें खुलती गईं। इस घटना से जुड़ी सच्चाई ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।