CG News IAS Dr S Bharatidasan will be the new Higher Education Secretary of Chhattisgarh
रायपुर। IAS डॉ. एस. भारतीदासन छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालने जा रहे हैं। राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर सकती है। 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी भारतीदासन, IAS आर. प्रसन्ना की जगह लेंगे, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं।
आपको बता दें कि, भारतीदासन इससे पहले स्कूल शिक्षा और कृषि विभाग के सचिव रह चुके हैं, वे जनसंपर्क आयुक्त के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा, वे जांजगीर और रायपुर के कलेक्टर भी रह चुके हैं। कोविड महामारी के दौरान रायपुर कलेक्टर के रूप में उनके कार्यों की सराहना की गई थी।
आईएएस भारतीदासन ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं, पूर्ववर्ती सरकार में वे मुख्यमंत्री के सचिव भी रह चुके हैं, लेकिन वर्तमान सरकार में अब तक उनके पास कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं थी। वहीं IAS आर. प्रसन्ना को केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक सेवा में आने के बाद यह पहली बार है जब वे प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार में उन्हें पांच साल की पोस्टिंग मिली है।
इसे भी पढ़ें:- CG कैडर के IAS प्रसन्ना को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी; बनाये गए केंद्रीय गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सिकरेट्री
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media