CG News Identification of 18 out of 26 Naxalites killed in Bijapur encounter completed
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अंडरी इलाके में बीते गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय बीजापुर लाए गए है। मारे गए कुल 26 में से 18 नक्सलियों की पहचान की जा चुकी है। वहीं बाकी नक्सलियों की शिनाख्ती प्रक्रिया अभी बाकी है। इस मारे गए नक्सलियों में 14 वर्दीधारी महिला नक्सली भी शामिल है। ये सभी नक्सली ये सभी बीजापुर के गंगालूर इलाके में सक्रीय थे। जिसपर कुल 53 लाख का इनाम था। इस दौरान मौके पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी और एसपी भी मौजूद हैं, और हथियारों का निरिक्षण कर रहे है।
इसके आलावा, इस मुठभेड़ में घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी मिली है, जिसमे AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट लॉचंर, बीजीएल लांचर हथियार समेत दवाईया, माओवादी वर्दी, साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।
1. सीतो कड़ती, निवासी मुण्डेर थाना मिरतुर, पदनाम - डीव्हीसीएम पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 08.00 लाख
2. सुकई हपका, निवासी काकेकोरमा थाना बीजापुर, पदनाम-एसीएम, ईनाम 05.00 लाख ईनाम
3. सुक्की पूनेम, निवासी पुसनार थाना गंगालूर, एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख
4. कांती लेकाम, निवासी पेददापाल, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख
5. मधु कुंजाम, निवासी रामपुर थाना गंगालूर, पदनाम- एसीसम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख
6. सुखराम ओयाम, निवासी मिरतुर थाना मिरतुर, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख
7. कोसी पूनेम, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
8. वागा, निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, पदनाम- पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
9. बुधरू पूनेम, निवासी मुनगा थाना गंगालूर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर,13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
10. आयते हेमला, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
11. लच्छी पूनेम, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
12. जुगनी, निवासी भैरमगढ़, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
13. सरिता निवासी बेलमनेण्ड्रा थाना आवापल्ली, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
14. नन्दा, निवासी मुतवेंडी थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
15. जितेन्द्र निवासी फरसेगढ क्षेत्र, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
16. मोटू पोड़ियामी, निवासी हकवा, थाना मिरतुर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
17. लखमा ओयाम, निवासी पीड़िया थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
18 मंगू ओयाम, निवासी पीड़िया थाना गंगालूर पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
01. 01 नग एके47 रायफल , 02 मैगजीन, 36 नग कारतुस
02. 01 नग स्नाईपर एसएलआर रायफल, 04 मैगजीन,04 नग कारतुस
03. 01 नग इंसास रायफल, 01 नग मैगजीन, 01नग कारतुस
04. 03 नग 303 रायफल, 04 मैगजीन, 64 नग कारतुस
05. 01 नग 315 बोर रायफल, 01 मैगजीन, 40 नग कारतुस
06. 02 नग 12 बोर गन, 40 सेल
07. 01 नग बीजीएल Rocket लांचर बड़ा मय स्टेण्ड, 09 नग बीजीएल सेल, स्पेंटल-15 नग बड़ा
08. 03 नग बीजीएल लांचर, 05 नग सेल, स्पेंटल-26 नग छोटा
09. 06 नग Single Shot
10. इसके अलावा कई Muzzel Loading Rifle, IED, भारी मात्रा में कारतुस एवं गोला-बारूद सामग्री बरामद किया गया ।
11. माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य, बैटरी, रेडियो, मल्टीमीटर, मेडिकल किट, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, दवाईया एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
वहीं, इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवान राजू ओयामी के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि, शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास पॉलिसी से प्रभावित होकर राजू ओयामी ने साल 2020 में समर्पण किया था। इसके बाद से जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एंटी नक्सल ऑपरेशन में हिस्सा ले रहा था। राजू की शहादत को हम याद रखेंगे। किसी भी हाल में सर्वोच्च बलिदान को व्यर्थ नहीं होने देंगे। फोर्स शांति, विकास और सुरक्षा के फार्मूले पर अमल करते हुए लगातार आगे बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि, शहीद जवान राजू ओयामी का परिवार नक्सली इलाके में रह रहा है। उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media