CG News Leaving the path of red terror today again 19 Naxalites surrendered
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आज फिर एक बड़े नक्सल संगठन ने सरकार के सामने घुटने टेक दिए है, बीजापुर में तक़रीबन 19 नक्सलियों ने आज फिर आतंक का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है। इन सभी नक्सलियों पर कुल 29 लाख रुपये का इनाम था। वहीं समर्पण के बाद सभी को सरकार की ओर से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
बताया जा रहा है कि, सरेंडर करने वाले सभी 19 नक्सली पामेड़ एरिया कमेटी के हैं। इस नक्सलियों के PLGA बटालियन के सदस्य,PPCM, ACM, AOB डिवीजन,और मिलिशिया लेवल के नक्सलियों ने DIG CRPF देवेंद्र सिंह नेगी और बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के सामने समर्पण किया है।
आपको बता दें कि, बीते एक सप्ताह के अंतराल में अब तक तक़रीबन 120 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह सरकार की 'नियद नेल्ला नार योजना' का ही प्रभाव है जो नक्सली लाल आतकं का मार्ग छोड़ हथियार डालने को तैयार हो गए है। इस कार्रवाई से 2026 तक छत्तीसगढ़ के नक्सल मुक्त होने का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।
इसे पढ़ें :- छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर में सक्रिय; कुल 64 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media