

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Major success for security forces, 27 Naxalites surrender in Sukma
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों की सतत कार्रवाई और राज्य की नक्सल विरोधी नीतियों के प्रभाव से 27 सक्रिय माओवादी संगठन के सदस्य आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आए हैं। इनमें 10 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं। सभी पर कुल 50 लाख रुपये का ईनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वालों में पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के दो हार्डकोर माओवादी, विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय पार्टी सदस्य और अग्र संगठन के सदस्य शामिल हैं। प्रमुख आत्मसमर्पित माओवादी है,
ओयाम लखमू – 10 लाख रुपये ईनाम, पीएलजीए बटालियन 01 के हेड क्वार्टर सप्लाई टीम कमांडर
माड़वी भीमा – 08 लाख रुपये ईनाम, पीएलजीए बटालियन 01 पार्टी सदस्य
सुनिता उर्फ़ कवासी सोमड़ी – 08 लाख रुपये ईनाम, रिजनल मिलिट्री कंपनी 02 की पार्टी सदस्य
सोड़ी मासे– 08 लाख रुपये ईनाम, रिजनल मिलिट्री कंपनी 01 पार्टी सदस्य
अन्य 23 माओवादी भी शामिल, जिनके ईनाम 01 लाख से 03 लाख रुपये तक हैं

छत्तीसगढ़ शासन की “नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति-2025” और “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत सुरक्षा बलों के प्रभाव, लगातार स्थापित किए गए नवीन सुरक्षा कैम्प और माओवादियों की अंदरूनी परेशानियों को देखते हुए उन्होंने संगठन छोड़ने का निर्णय लिया। स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार और संगठन के भीतर भेदभाव ने भी इस कदम को प्रेरित किया।
आत्मसमर्पण में जिला बल, डीआरजी, वीआशा. सुकमा, इंटेरोगेशन सेल, सूचना शाखा, एसटीएफ, सीआरपीएफ 02, 74, 131, 151, 216, 217 वाहिनी और कोबरा 203 वाहिनी के अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही। सभी नक्सली बिना हथियार आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में प्रस्तुत किए गए।
