CG News Naxalite Chatu the mastermind of Jhiram Valley massacre was also killed in an encounter on Bijapur Dantewada border
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि, झीरम घाटी हत्याकांड के मास्टरमाइंड नक्सली चैतू भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर चल रही मुठभेड़ में अब तक 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 3 शवों के साथ इंसास राइफल भी बरामद की गई हैं।
बताया जा रहा है कि, नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी होने की सूचना पर करीब 500 सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि, इंद्रावती नदी के पार भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी के आधार पर एक दिन पहले दंतेवाड़ा और बीजापुर से जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।
वहीं आज 25 मार्च की सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि, सुबह 8 बजे से फायरिंग जारी है। मुठभेड़ में कुछ बड़े कैडर्स के मारे जाने की खबर है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दंतेवाड़ा SP गौरव राय और ASP आरके बर्मन का कहना है कि, मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने और सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media