

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Now there is no mercy for those who do stunts on the roads in Bilaspur, High Court took strict action
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़कों पर खतरनाक स्टंट और रील बनाने वालों के लिए अब मुश्किल खड़ी हो गई है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस तरह के मामलों पर सख्ती दिखाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने तीन अलग-अलग मामलों पर खुद ही संज्ञान लिया है और पूछा है कि अब तक इन दोषियों पर क्या कार्रवाई हुई है। साथ ही यह भी पूछा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठाने वाली है।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की बेंच ने इन मामलों पर नाराज़गी जताई है और साफ कहा है कि, अगर अगली सुनवाई तक संतोषजनक रिपोर्ट नहीं मिली, तो अधिकारियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई सितंबर में तय की है।
* हाईवे पर लग्जरी गाड़ियों का काफिला: एक रईसजादे ने अपनी नई लग्जरी कार के साथ हाईवे पर छह गाड़ियों का काफिला निकाला। तेज म्यूज़िक के साथ ड्रोन कैमरे से रील बनाई, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने चालान तो काटा, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 2000 रुपए के जुर्माने पर सवाल उठाया।
* सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट: रिवर व्यू इलाके में कुछ लड़कों ने चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट किया और उसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने चारों लड़कों को गिरफ्तार किया।
* सड़क पर केक काटा और नाच: फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जन्मदिन पर एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ सड़क पर केक काटा और नाचते हुए रील बनाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि इस तरह के उपद्रव से आम लोगों की जान को खतरा होता है और प्रशासन की ढिलाई चिंताजनक है, खासकर जब इसमें पैसे वाले और बिगड़े हुए लड़के शामिल हों। कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे तीनों मामलों में हुई पुलिस जांच, एफआईआर और बाकी कार्रवाइयों की पूरी जानकारी कोर्ट में पेश करें।